गढ़वाल विवि की कुलपति का फूंका पुतला, भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : जय हो छात्र संगठन ने एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि में हुई असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में धांधली के आरोप लगाए हैं। इसके खिलाफ जय हो छात्र संगठन ने बिड़ला परिसर में प्रदर्शन करते हुए विवि की कुलपति का पुतला फूंका। छात्रों ने उक्त भर्ती की केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय से सीबीआई जांच की मांग की है। कहा कि दो साल के भीतर कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के कार्यकाल में हुई भर्ती की जांच की जाए। छात्र उक्त जांच कराये जाने को लेकर जल्द केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय पहुंचकर भी ज्ञापन देंगे।
जय हो छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष आयुष मियां, निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत, सुधांशु थपलियाल, कैवल्य जखमोला के नेतृत्व में छात्रों ने बिड़ला परिसर में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्रों ने कहा कि विवि में कुछ विभागों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर कोर्ट से रोक लगी है, किंतु जो भर्तियों विवि प्रशासन द्वारा कर दी गई, उनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। कहा कि विवि में लगातार शिक्षकों की भर्ती प्रकरण को जय हो छात्र संगठन मांग उठाता रहा, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पायी। यहां असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में धांधली की गई, जिसकी शिकायत पूर्व में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक से भी की गई थी, किंतु उनके हटने के बाद यहां कोई जांच नहीं हो पायी। उन्होंने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से जल्द गढ़वाल विवि में सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इस मौके पर पुनीत अग्रवाल, गौतम, सौरभ, मोहित, पियूष, हिमांशु, मोहित बिष्ट सहित कई छात्र प्रदर्शन में शामिल रहे। छात्रों ने कहा कि विवि में शिक्षक भर्ती की जांच कराने को लेकर जल्द एक शिष्ट मंडल केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय भी जायेगा।