Sunday, January 12, 2025
Latest:
उत्तराखंड

स्वीप के तहत मतदान प्रतिशत पर दिया जोर

Spread the love

नई टिहरी। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के साथ ही सफल निर्वाचन के लिए नोडल आफिसर स्वीप नमामि बंसल ने वर्चुअल माध्यम से स्वीप के तहत गठित समिति के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वीप कार्यक्रमों के तहत इस माह में मतदाता जागरूकता को एक विशेष अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी बंसल ने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रतिदिन 02 से 03 गतिविधियां आयोजित कर संक्षिप्त आख्या विवरण फोटो सहित प्रतिदिन 2 बजे तक निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अगले 15 दिन में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी लेते हुए आगामी 11 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाली गतिविधियों की पाक्षिक कार्य योजना दो दिन के भीतर उपलब्ध कराने को कहा। अब तक हुई गतिविधियों की रिपोर्ट व्हाटसअप पर शेयर करने को कहा। 1950 टोल फ्री नंबर एवं वोटर हेल्पलाइन एप का भी प्रचार-प्रसार करने को कहा। कैम्पस अम्बेसडर की जानकारी लेते हुए कहा कि 8 जनवरी को कैम्पस अम्बेसडर की आनलाइन कार्यशाला आयोजित की जायेगी। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप को हर विधान सभा क्षेत्र में कैम्पस अम्बेसडर हो और कैम्पस अम्बेसडर को भी जोड़ने का प्रयास करें। गत चुनाव में जहां 40 प्रतिशत से कम मतदान रहा है, वहां स्वीप के तहत विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार के बार में बताया जाय। नये मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में नये मतदाताओं की भागीदारी करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!