कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिशासी अभियन्ता को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड जल संस्थान पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपकर 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुगड्डा के संगणक कर्मचारियों को वेतन रोकने की धमकी देते है। उन्होंने संगणक का तत्काल अन्यत्र स्थानान्तरण करने की मांग की है।
शाखा सचिव विजय कुमार ने अधिशासी अभियन्ता को सौंपे पत्र में कहा कि अकेले ही कई गांवों में कार्य करना पड़ता है। एक पीटीसी अभिलम्ब दिया जाए। दुगड्डा के संगणक द्वारा माह जुलाई का वेतन बिना कारण बताए रोका गया, वेतन का अभिलंब भुगतान किया जाय और कारण भी स्पष्ट किया जाय। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संगणक द्वारा कर्मचारियों को धमकी दी जाती है कि वेतन रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूनियन भवन ढाई किमी. की रंगाई, पुताई, टीन सैड, बिजली फिटिंग एवं मरम्मत का कार्य अभिलंब किया गया है। ऋषिपाल एवं ज्ञान भारती का सरकारी आवास भवनों का चार दीवारी का कार्य अभिलंब किया जाए। समस्त अतिकाल का भुगतान किया जाय। उन्होंने कहा कि वालिंग एवं पंप संचालन के कार्यों के साथ बिल वितरण कार्यों का संपादन सही ढंग से नहीं हो पाता है, इसलिए अविलंब बिल वितरण के लिए अलग से व्यवस्था की जाय। पीएफ सम्र्बंन्धत दस्तावेज से कर्मचारियों को अभिलंब अवगत करवाया जाए, फार्म 16 को कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में दिया जाए, अनुबंध में कार्यरत व्यक्तियों का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि वाटर वक्र्स की दीवारी, सरकारी आवास की बाथरूम की नाली व फर्श की अविलंब मरम्मत की जाय। कोटद्वार डिवीजन में तैनात कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति तत्काल की जाय। उन्होंने जल्द ही उक्त मांगों पर कार्यवाही न होने पर जल संस्थान कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है।