छात्रों की बेहतरीन प्रस्तुति ने मोहा मन
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र में नाट्य प्रस्तुति आयोजित की गई। इस मौके पर एमए रंगमंच के छात्रों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सब का मनमोहा। इस अवसर पर छात्रों ने ललित मोहन थपलियाल कृत नाटक मुठभेड़ की मुक्ताकाशी मंच में एक प्रयोगात्मक प्रस्तुति की। गौरव सिंह व विकेश बाजपेयी के निर्देशन में हुए मुठभेड़, अंधेरी रात में एक पार्क में जेबकतरे और मदारी के बीच हुई एक मार्मिक वार्तालाप की परिधि के चारों ओर घूमता है। नाटक में बेहतर प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा। नाटक में जेबकतरे की भूमिका विकेश बाजपेयी और मदारी की भूमिका गौरव सिंह ने निभाई। नाटक मंचन में अरविंद टम्टा, ऋषभ बिष्ट, भरत टम्टा, अंकित भट्ट, सुरभि सिंह, सोमिल असवाल, शेखर नेगी, प्राची, अनुष्का, आशुतोष, उत्सव, प्रियांशु ने सहयोग दिया। इस मौके पर डा. संजय पांडे एवं प्रो. डीआर पुरोहित सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)