15 अप्रैल को होगा प्रसिद्ध डांडा नागराजा मेला, श्रद्धालुओं के भारी संख्या में उमड़ने की उम्मीद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी जनपद का प्रसिद्ध डांडा नागराजा मेला कल 15 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो सालों से इस मेले का भव्य आयोजन नहीं किया जा सका है, ऐसे में लोगों को मेले का खासा इंतजार है।
बता दें कि पिछले एक दशक से मेले के दिन मंदिर स्थल पर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक मुकेश कठैत एवं उनकी टीम द्वारा भजन सांध्य का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, ज्योति दर्शनी शाह परिवार यहां पिछले एक दशक से विशाल भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं। मंडल मुख्यालय पौड़ी से 45 किलोमीटर दूर स्थित डांडा नागराजा मन्दिर में प्रतिवर्ष बैशाख के दूसरे दिन मेला लगता है। इस मेले को कंडार मेला भी कहा जाता हैं। इस वर्ष मेला वीकेंड पर आयोजित किया जा रहा है। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का अवकाश होने के चलते मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है। इसे लेकर मेला समिति ने भी पूरी तैयारी कर ली है। मेले में यातायात, कानून व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, मेडिकल शिविर को लेकर मंदिर समिति जिलाधिकारी को पहले ही ज्ञापन प्रेषित कर चुकी है। मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली, सचिव राजेन्द्र बिजल्वाण, प्रचार सचिव ओपी भट्ट, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट, मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी का कहना है कि समिति द्वारा जिलाधिकारी को भी अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। मेले में विधायक राजकुमार पोरी एवं नगर पालिका अध्यक्ष व पूर्व विधायक यशपाल बेनाम भी शिरकत करेंगे।