कर्मचारियों के हितों के लिए लड़ाई रहेगी जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) की गोविंद नगर स्थित एक बारात घर में बैठक हुई। बैठक में 17 तारीख को जनपद नैनीताल में होने वाले एक दिवसीय सम्मेलन, कार्यकारिणी चुनाव और संगठन की आगामी गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई। प्रदेश महामंत्री मनोज पंत ने कहा कि संगठन संविदा कार्मिकों का नियमितीकरण और समान वेतन की मांग को लेकर जो लड़ाई लड़ रहा है, वह जारी रहेगी। संगठन इसके लिए अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से न्यायालयों में अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम भट्ट ने कहा कि कई लोग संगठन के कार्यों के संबंध में सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अपने मकसद में सफल नहीं हो पा रहे हैं। कहा कि कर्मचारी हितों को लेकर संगठन की लड़ाई जारी रहेगी। बैठक में अमित बहुगुणा, मनीष पांडे, कैलाश उपाध्याय, मनीष पांडे, सोहन सिंह असवाल, विजय चौधरी, पल्लव भारद्वाज, तरुण कोटनाला, पंकज पन्त, राकेश देवरानी, अमित बडोला, विजय दत्त, सुबोध सुंद्रियाल, परमेंद्र रावत और आनलाइन माध्यम से पंकज, हेमंत और आशीष नेगी आदि सम्मिलित रहे।