11 सितंबर को होगा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच
श्रीनगर गढ़वाल : रोटरी क्लब अलकनंदा वेली उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का जूनियर और सीनियर वर्ग का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जायेगा। सोमवार को अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला लीग मैच सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल और रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर के बीच खेला गया। जिसमें रेनबो ने विजय प्राप्त की। दूसरा मैच एसजीआरआर और देवभूमि पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जो 1-1 गोल से बराबर रहा। तीसरा लीग मैच रेनबो पब्लिक स्कूल और देवभूमि पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। रेनबो पब्लिक स्कूल के आदर्श द्वारा एक गोल किया गया। चौथा लीग मैच एसजीआरआर और सेंट थेरेसास के बीच खेला गया। जिसमें सेंट थेरेसास ने पांच गोल से विजय हासिल की। रोटरी क्लब के क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप मल्ल ने बताया कि अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच बुधवार को खेले जायेंगे। बताया कि जूनियर और सीनियर वर्ग का फाइलन मुकाबला 11 सितंबर को खेला जायेगा। मौके पर ललित बिष्ट, योगेश पटवाल, गजपाल नेगी ने रैफरी और लाइन मैन की भूमिका अदा की। मैच में रोटरी क्लब अध्यक्ष अर्जुन सिंह गुसाईं, सचिव मनोज कंडवाल, कृपाल सिंह पटवाल, धनराज बुटोला, बलराज सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे। (एजेंसी)