भाषण प्रतियोगिता में कनिष्का रही अव्वल
राजकी बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्राओं को महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।ा।
गुरूवार को राबाइंकॉ कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या रेनू गौड़ ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ऐसी शख्सियत थे, जिनकी सोच बहुत ऊंची थी। सुभाष चंद्र बोल में कुशल नेतृत्व करने की क्षमता थी। बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना भी की। देश के लिए दिए गए सुभाष चंद्र बोस का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरन भाषण में कनिष्का ने प्रथम,जसप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ड्राईंग प्रतियोगिता में शिखा गौड़ प्रथम, जनत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ-चढकर भाग लिया। अनीता बिष्ट के नेतृत्व में दौड़ प्रतियागिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने छात्राओं के साथ मिलकर कदम-कदम बढाए जा गीत भी गाया। इस मौके पर प्रधानाचार्या रेनू गौड़,बबीता ध्यानी, सुमनलता रावत, रंजना कुकरेती, निरूपमा बिष्ट, रिंकी डबराल, परीक्षा भंडारी, पदमिनी शर्मा, सुरेखा बिष्ट, विमला टम्टा चंद्रप्रभा , विमला तडियाल, अर्चना नेगी, निधि बुडाकोटी, गीतिका नेगी, मनीषा, मंजू गुंसाई, उपस्थित थे।