प्रतियोगिता के अव्वल छात्र होंगे सम्मानित
हिंदी दिवस पर किया गया था प्रतियोगिता का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हिंदी दिवस पर आयोजित निंबध प्रतियोगिता में चयनित दस माध्यमिक विद्यालयों के 30 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विचारमंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने की।
रविवार को देवी मंदिर स्थित एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने बताया कि बैठक में हिंदी दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में चयनित पोखड़ा विकास खण्ड के दस माध्यमिक विद्यालयों के 30 छात्र-छात्राओं को पंण्डित दीनदयाल की पुण्यतिथि पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी दिवस 2021 के अवसर पर किया गया था। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज किमगडी, अटल उत्कृष्ट राइंकॉ चौबट्टाखाल, राइंकॉ दमदेवल, जनता इंका देवराजखाल, इंकॉ कुटियाखाल, जनता इंकॉ ल्याखाल, राइंकॉ पोखड़ा, राउमावि, दाँधा, राउमावि.गडरी, राउमावि पालीधार ने प्रतिभाग किया था। कहा कि पुरस्कार वितरण का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज किमगडी में किया जायेगा। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये जायेंगें। कार्यक्रम का संचालन महासचिव जनार्दन प्रसाद ध्यानी ने किया। इस मौके पर संरक्षक प्रकाश कोठारी, डॉ चंद्रप्रभा कण्डवाल, सचिव प्रभाकर ध्यानी, नरेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह गुंसाई, एसएन नौटियाल, कोषाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र नैथानी राकेश मोहन सुंदरियाल, विद्या नवानी, रमेश चंद्र घिल्डियाल, ओमप्रकाश चमोली, सतेंद्र खुगशाल, उपस्थित थे।