चमोली। सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने मेहलचौरी बाजार में सफाई अभियान चलाया। बूथ पर चुनाव चिह्न कलम निशान एवं बाद में सीएचसी गैरसैंण में मरीजों को फल वितरण एवं प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में उनके नेतृत्व किये जा रहे विकास कार्यों को करने पर उन्हें पत्र भी भेजा गया। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महावीर रावत, जिला मंत्री अवतार नेगी, किसान प्रकोष्ट प्रदेश सदस्य खिलाफ सिंह, प्रधान मेहलचौंरी बलवीर मेहरा, व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल रावत,जिपंस बलवीर रावत,विधायक प्रतिनिधि बलवीर कठैत कुलदीप रावत, केदार सिंह नेगी, प्रेम सिंह,विरेन्द्र प्रभु,पृथ्वी बिष्ट, भरत आदि थे।