47 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद, जनपद गढ़वाल में 54.50 प्रतिशत मतदाताओं ने किया वोट
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जनपद गढ़वाल में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जनपद गढ़वाल की छह विधानसभा सीटों पर 47 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका भविष्य सोमवार को वोट के रूप में ईवीएम में कैद हो गया। जनपद की छह विधानसभा सीटों पर 54.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। अब जनता का वोट के रूप में किसे आशीर्वाद मिला है और किसे जनता से नकार दिया है, यह आने वाली 10 मार्च ही बताएगी।
जनपद गढ़वाल में मतदान दिवस को लेकर प्रशासन ने पहले ही सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी थीं। किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात थे। इसके अलावा हर पोलिंग बूथ पर भी पुलिस के जवान तैनात थे। सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदाता पोलिंग बूथ पर उमड़ने शुरू हो गए थे। हालांकि, पहले घंटे में कोटद्वार विधानसभा में 2.91 प्रतिशत ही मतदान हुआ। जबकि, यमकेश्वर विधानसभा में 1.68 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पौड़ी विधानसभा में सबसे ज्यादा 4.65 प्रतिशत, श्रीनगर विधानसभा में 2 प्रतिशत, चौबट्टाखाल विधानसभा में सबसे कम 1.64 प्रतिशत, लैंसडौन विधानसभा में 2.02 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, नौ से 11 बजे तक जनपद गढ़वाल की छह विधानसभा सीटों पर 16.46 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा मतदान कोटद्वार विधानसभा (20.27 प्रतिशत) में हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान चौबट्टाखाल विधानसभा (13.01 प्रतिशत) में हुआ है। वहीं, यमकेश्वर विधानसभा में 11 बजे तक 15.99 प्रतिशत, पौड़ी विधानसभा में 15.14 प्रतिशत, श्रीनगर विधानसभा में 18.21 प्रतिशत व लैंसडौन विधानसभा में 14.63 प्रतिशत मतदान हुआ। तीन बजे तक जनपद की छह विधानसभा सीटों पर 43.94 प्रतिशत लोगों ने किया वोट किया। जिसमें कोटद्वार विधानसभा में 49. 41 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जबकि चौबट्टाखाल विधानसभा में 36.55 प्रतिशत लोगों ने ही वोट किया। यमकेश्वर विधानसभा में 43.89 प्रतिशत, पौड़ी विधानसभा में 42.07, श्रीनगर विधानसभा में 48.00 व लैंसडौन विधानसभा में 41.35 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। शाम पांच बजे तक जनपद गढ़वाली सभी छह विधानसभा सीटों पर 51.93 प्रतिशत वोट पड़े। जिसमें सबसे ज्यादा कोटद्वार विधानसभा में 60.83 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं, यमकेश्वर विधानसभा में 51.69 प्रतिशत, पौड़ी विधानसभा में 48.97, श्रीनगर विधानसभा में 56.85, चौबट्टाखाल विधानसभा में 43.49, जबकि लैंसडौन विधानसभा में 46.04 प्रतिशत मतदान हुआ। रात करीब नौ बजे तक चले मतदान के बाद अंतिम रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी जनपद में 54.50 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कोटद्वार में 68.67 प्रतिशत मतदान हुआ।