दुग्ध उत्पादकों का भविष्य प्रशासकों के हाथ सुरक्षित : बिष्ट
अल्मोड़ा। दूध का क्रय मूल्य बढ़ने पर दुग्ध विकास संगठन ने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया है। द्वाराहाट के दुधोली-दूनागिरी में दुग्ध उत्पादकों की बैठक में संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रबंध कमेटी के निलंबन काल में दूध की मूल्य वृद्घि इस बात का संकेत है कि दुग्ध संघ अल्मोड़ा में प्रशासक का पदेन रहना दुग्ध उत्पादकों के हित में है। पूर्व में कई बार आंदोलन किये। लेकिन मूल्य वृद्घि नहीं हुई। मात्र तीन-चार माह के अंतराल में दूध के मूल्य में 6 रुपये की वृद्घि हुई है। जिसमें दुग्ध मंत्री और पूर्व अध्यक्ष गिरीश खोलिया के विशेष प्रयास रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मूल्य वृद्घि का भार उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ना चाहिये। बैठक में बताया गया कि दुग्ध मंत्री ने अल्मोड़ा में मिले शिष्टमंडल से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन व सचिवों के मानदेय में वृद्घि का भी आश्वासन दिया है। बैठक में नीमा बाजनी, मुन्नी देवी, गीता देवी, गंगा देवी, भुवन चन्द्र, माया देवी, लछी राम, नंदी बिष्ट आदि मौजूद रहे।