सरस मेले में समूह की महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा
चम्पावत। सरस आजीविका मेले में बाहरी जिलों से आई दो समूह की महिलाओं से एक गिरोह ने सात हजार की ठगी कर ली। महिलाओं ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने चार स्टल से लूटे सात हजार रुपए चोरों के पास से बरामद किए। शुक्रवार देर रात सरस मेले में चमोली और जोशीमठ से पहुंची लीला राणा और शशिकला ने बताया कि उन्होंने जड़ी बूटी, जम्बू, खरन, शेकवा, गंदरानी, राजमा, गहत, बुनाई का स्टल लगाया है। बताया कि बीती रात उनके स्टल पर दो महिलाएं और तीन पुरुष खरीददारी के लिए पहुंचे। बताया कि उन्होंने पैसे और सामान के लेन-देन में उन्हें इस तरह ठगा कि चोरी का एहसास ही नहीं हो सका। कहा कि चोरों ने चंद मिनटों में ही सात हजार रुपए लूट लिए। जिसके बाद पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली में मामले की मौखिक जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों के गिरोह को दबोच लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों को बुलाकर चोरी करने वालों की काउंसिलिंग की गई। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि चोरी किए गए सारे पैसे महिलाओं को लौटा दिए गए हैं।