सरकार गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करे
चम्पावत। गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन ने विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई। नगर पालिका सभागार में आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री बची सिंह रावत के संचालन में पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड की व्यवस्थाओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार की लचर व्यवस्था के कारण पेंशनर्स को अस्पताल में सही उपचार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीजीएचएस की दरों पर भी चयनित अस्पताल में उपचार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो पेंशनर्स गोल्डन कार्य योजना में शामिल नहीं उनको पुरानी स्वास्थ्य व्यवस्था प्रतिपूर्ति जल्द लागू की जाए। उन्होंने बताया कि जिन्होंने गोल्डन का विकल्प नहीं में भरा था, उनसे एकमुस्त वसूली की गई थी। उसे तत्काल वापस किया जाए। पेंसनर्स से गोल्डन कार्ड में मासिक अंशदान पेंशन का पचास फीसदी और पारिवारिक पेंशनर्स से 30 फीसदी लिया जाए। उन्होंने सातवें वेतन आयोग जनवरी 2016 से 50 फीसदी पेंशन निर्धारित शासनदेश लागू करने की मांग उठाई। मांग पूरी न होने आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर प्रहलाद सिंह मेहता, रमेश चन्द्र पंत, बीडी कलौनी, लक्ष्मी दत्त उप्रेती, रमेश चन्द्र पाटी, अंबी राम, माघी राम, बीडी राय, नाथू राम राय आदि मौजूद रहे।