हंस फाउंडेशन का जताया आभार, मेडिकल कालेज को उपलब्ध कराए थे उपकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। श्रीनगर शहर के चिकित्सा संस्थानों को उपकरण व दवाइयां उपलब्ध कराने पर स्थानीय निवासियों ने हंस फाउंडेशन का अभार जताया है। हंस फाउंडेशन ने राजकीय मेडिकल कालेज व उपजिला चिकित्सालय को करीब 16 लाख के उपकरण व दवाइयां उपलब्ध कराई थी।
बीते रविवार को हंस फाउंडेशन की ओर से राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर व उपजिला चिकित्सालय को मदद सामग्री सौंपी गई थी। इसमें ऑक्सीजन कंसंटे्रटर, पीपीई किट, मॉस्क, सैनिटाइजर ऑक्सीमीटर, दवाईयां, थर्मामीटर और स्टीमर शामिल थे। भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष व समाजसेवी गिरीश पैन्यूली ने हंस फाउंडेशन से श्रीनगर के दोनों अस्पतालों में मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। अस्पताल प्रबंधनों की ओर से इस संबंध में जरुरत की सामग्री की सूची भेजी गई थी। फाउंंडेशन की अधिकारी रमा बिष्ट की पहल पर दोनों अस्पतालों को हंस कल्चर सेंटर की ओर से दवाईयां और उपकरण भिजवाए गए। फाउंडेशन की इस मदद पर स्थानीय निवासियों ने भोजे जी महाराज व माता मंगला का आभार जतायाा है।