भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी के जिला पौड़ी प्रभारी आदित्य चौहान ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है। कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी।
बुधवार को नजीबाबाद चौराहे के समीप स्थित एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया। जिला पौड़ी प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए चल रहे अभियान हर घर भाजपा घर-घर भाजपा कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर झंडे व स्टिकर लगाकर अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यकर्ता जनता को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत करेंगे। जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार उत्तराखंड के बेहतर विकास को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने की अपील की। कहा कि युवाओं के जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष गोविंद लड्डा, विधानसभा के प्रभारी राजगौरव नौटियाल,भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशी, जगमोहन रावत, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल उपस्थित थे।