पर्वतीय संयुक्त कर्मचारी शिक्षक संघ ने दिया एनएचएम कर्मियों को समर्थन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एनएचएम कर्मचारियों के आंदोलन को पर्वतीय संयुक्त कर्मचारी शिक्षक संघ ने अपना समर्थन दिया है। संगठन के अध्यक्ष सोहन सिंह रावत ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में कर्मचारियों की मांगों पर सरकार का ध्यान न देने के कारण ये कर्मचारी आंदोलित है। इन कर्मचारियों की मांगों पर यदि सरकार नहीं देती है तो पर्वतीय संयुक्त कर्मचारी शिक्षक संगठन भी एनएचएम कर्मचारियों के साथ हर संभव सहयोग करेंगे।
मिनिस्ट्रीयल फैडरेशन के मंडलीय अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल ने कहा कि स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की मांगों को सरकार को बिना समय गवाये पूरा करना चाहिए एवं इनको तत्काल वार्ता के लिए बुलाया जाना चाहिए। मण्डलाध्यक्ष संजय नेगी द्वारा एनएचएम कर्मचारियों के हित में मजबूत पैरवी करने की बात कही गयी। रेवती नंदन डंगवाल एवं विरेन्द्र पंवार फार्मासिस्ट संगठन ने भी एनएचएम कर्मियो का शोषण किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कर्मचारियों के हित में आगे आकर निर्णय लेने के लिए सरकार से अनुरोध किया। इस मौके पर शरद रौतेला, डॉ. पंकज जुयाल, प्रदीप रावत, निम्मी कुकरेती, आशीष डोभाल आदि मौजूद थे।