शहीदों के घर आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्र की जाएगी
बागेश्वर। बागेश्वर में देहरादून में शौर्य स्थल यानी सैन्यधाम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शहीद सम्मान यात्रा आयोजित की जा रही है। शहीदों के गांवों की मिट्टी शौर्य स्थल निर्माण के लिए ले जाई जाएगी। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले़क कर्नल अवकाश प्राप्त जीएस बिष्ट ने बताया कि सात अक्तूबर को पिथौरागढ़ के मूनाकोट और जनपद चमोली के देवाल, थराली ब्लक से किया जाना संभावित है। उन्होंने कहा कि समापन राज्य स्थापना दिवस यानी नौ नवंबर को किया जाएगा। इसमें जिले से शहीद हुए सैनिकों के घर से पवित्र मिट्टी लाई जाएगी। बताया कि जिले में 125 शहीद हैं। इसमें गरुड़ में 27, कपकोट में 40 और बागेश्वर विकास खंड में 58 शहीद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सात से 12 अक्तूबर तक गरुड़, 16 से 23 बागेश्वर और 26 अक्तूबर से एक नवंबर तक कपकोट में शहीदों के घर आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्र की जाएगी। इस दौरान शहीदों के वीर नारियों, उनके आश्रितों को सम्मान पत्र, शल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बीच गरुड़, बागेश्वर और कपकोट विकास खंड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में एसपी सुखबीर सिंह, सीडीओ डीडी पंत, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सीएमओ डा़ सुनीता टम्टा, एसडीएम कांडा मोनिका, कपकोट पारितोष वर्मा, गरुड़ राजकुमार पांडे, खेल अधिकारी विनोद वल्दिया, ईओ राजदेव जायसी, रणजीत बोरा, गोविंद भंडारी, हरीश सोनी, दलीप खेतवाल, किशन मलड़ा आदि मौजूद थे।