कोटद्वार-पौड़ी

25 अगस्त से ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी गर्भवती व प्रसूति महिलाओं की जानकारी

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सौजन्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारम्भ किया गया है। इस अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश भर की गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु की स्वास्थ्य संबधी देखभाल पर ऑनलाइन नजर रखने के लिए अनमोल एप योजना जारी की गई है। इस एप के सुचारु रुप से संचालन के लिए पौड़ी जनपद में गर्भवती महिलाओं/प्रसुति एवं 0 से 24 माह तक के बच्चों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधायें जैसे रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण सम्बन्धी जानकारियां अब 25 अगस्त से ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जनपद स्तर पर अनमोल एप का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है, अनमोल एप पर लाभार्थियों का ऑनलाइन डाटा फीड करने के लिए ब्लाक स्तर पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत सभी 170 एएनएम और 58 सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके लिए एनएनएम व सीएचओ को ऑनलाइन कार्य करने के लिए 228 टैबलेट वितरित किये जा चुके है। सीएमओ ने बताया कि अनमोल एप के माध्यम से एएनएम निर्धारित समय सीमा पर गर्भवती महिलाओं की समस्त जांचो आदि का रिकार्ड अनमोल एप में दर्ज करेगी। जिसमें गर्भवती माताओं का वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, दवायें, मासिक चैकअप का समस्त ब्यौरा उपलब्ध रहेगा। जिससे गर्भावस्था के दौरान आपात स्थिति में परिवहन सुविधा एवं प्रसूति विशेष्यज्ञ जैसी सेवाएं लाभार्थी को उपलब्ध कराई जा सकेगी। साथ ही 0 से 24 माह के बच्चे के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबधी निगरानी  भी इस एप में दर्ज की जायेंगी। अनमोल एप पर सभी जानकारियां ऑनलाइन होने से लाभार्थी देश के किसी भी दूसरे स्थान पर अपनी आरसीएच आईडी सर्च कर स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त कर सकता हैं। अनमोल एप पर लाभार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकत्री, एएनएम के माध्यम से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!