पत्रकार ने उठाया जनहित मुद्दा तो मिली धमकी
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। शांति प्रिय क्षेत्र कहे जाने वाले जिला मुख्यालय पौड़ी में अब जनहित का मुद्दा उठाने पर एक पत्रकार को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी मिली है। पत्रकार ने इस संबंध में एसएसपी पौड़ी को शिकायती पत्र सौंपकर धमकी देने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बता दें मुख्यालय पौड़ी में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युवा पत्रकार आलोक रावत ने छह अगस्त को अपर बाजार में नगर पालिका के पार्किंग स्थल पर रेस्टोरेंट बनाए जाने को लेकर खबर के प्रसारित होने और सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद उन्हें कुछ लोगों के द्वारा लगातार डराया और धमकाया जा रहा है। उन लोगों के द्वारा सोशल मीडिया में आलोक के खिलाफ अनर्गल बातें भी कही जा रही हैं। इस संबंध में पत्रकार आलोक रावत ने साथी पत्रकारों के साथ एसएसपी पी. रेणुका देवी को शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने भरसार व मुख्यालय पौड़ी के तीन लोगों की नामजद शिकायत की गई है। कहा कि खबर के सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद तीनों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकार को कई बार धमकियां दी। इस पर पत्रकार आलोक ने सोशल मीडिया पर उन युवकों के साथ प्रतियुत्तर किया। आलोक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनहित से जुड़ी खबरें चलाना उनका काम है। जिस पर उन लोगों ने आलोक को अनर्गल बातें बोली और डराया धमकाया भी। उधर इस मामले में एसएसपी ने कहा कि जल्द ही उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने मामले की कोतवाल पौड़ी विनोद गुसांईं को जांच के आदेश दिए हैं। इस मौके पर पत्रकार कुलदीप बिष्ट, प्रदीप नेगी, मुकेश बछेती, पंकज रावत आदि मौजूद रहे।