लंदन हाईकोर्ट ने विजय माल्या को दिवालिया घोषित किया, भारतीय बैंकों को होगा यह फायदा
लंदन, एजेंसियां। लंदन हाईकोर्ट ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया। इस फैसले से भारतीय बैंकों को बड़ा फायदा होने वाला है। इससे भारतीय बैंक विजय माल्या की संपत्तियों को आसानी से जब्घ्त कर सकेंगे। बता दें कि माल्घ्या के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में भारतीय बैंकों के एक कंसोर्टियम ने ब्रिटेन की अदालत में याचिका दाखिल की थी।
बैंकों के इस संघ ने अपनी याचिका में ब्रिटिश अदालत से गुहार लगाई थी कि माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए लोन की वसूली के लिए उसे दिवालिया घोषित किया जाए। भारतीय बैंकों की याचिका पर वर्चुअल सुनवाई हुई। अपने फैसले में लंदन हाई कोर्ट के जज माइकल ब्रिग्स ने कहा कि मैं मिस्टर माल्या को दिवालिया घोषित करता हूं।
अब माल्या के पास लंदन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल करने के लिए एक मौका बाकी है। माना जा रहा है कि माल्या की ओर से जल्द इस फैसले को चुनौती दी जाएगी।