10 सितंबर से होंगी कुमाऊं विवि की मुख्य परीक्षाएं
नैनीताल। कुमाऊं विवि की स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। विवि की परीक्षाएं दस सितंबर से तय कर दी गई हैं। इससे पूर्व छात्र नेताओं के एक गुट ने परीक्षाओं की तिथि में संशोधन को लेकर विवि में प्रदर्शन किया था, जबकि दूसरा गुट तत्काल परीक्षाएं कराए जाने के पक्ष में धरने पर बैठ गया था। गुरुवार को विवि मुख्यालय में कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परीक्षाओं को लेकर विभिन्न विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान तय किया गया कि पूर्व में एक सितंबर से प्रस्तावित विवि की मुख्य परीक्षाएं अब दस सितंबर से आयोजित की जाएंगी। पूर्ण परीक्षा कार्यक्रम 3 सितंबर को विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके अलावा विवि की वार्षिक पद्धति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 4 अक्तूबर से होंगी। कोविड के चलते विलंब से चल रहे शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के लिए परीक्षाएं अलग से आयोजित नहीं की जाएंगी। संबंधित परीक्षाफल विवि की ओर से तय मानकों के आधार पर घोषित किया जाएगा। किसी नियामक संस्थाओं के नियमों से संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों में विवि की ओर से निर्धारित उपरोक्त नियम लागू नहीं होंगे। विवि के परिसर तथा संबद्ध कॉलेजों में नए सत्र को लेकर कक्षाएं भी 10 सितंबर से ही शुरू की जाएंगी।