संसद घुसपैठ का मास्टरमाइंड सात दिन के रिमांड पर, सबूत मिटाने को चारों साथियों के फोन जलाए
नई दिल्ली, एजेंसी। संसद में घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ललित ने गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस थाने में सरेंडर किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह महेश नाम के एक व्यक्ति के साथ दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचा था। ललित ने संसद में घुसपैठ का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला और कोलकाता के एक एनजीओ को भेजा, ताकि यह मीडिया तक पहुंच सके। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। वह अपने सभी साथियों के मोबाइल फोन भी ले गया था, जिन्हें उसने जला दिया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। मोबाइल जलाने के बाद ललित बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा। वहां वह अपने दो दोस्तों से मिला और एक होटल में रात बिताई। जब उसे एहसास हुआ कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है, तो वह एक दोस्त के साथ बस से वापस दिल्ली आ गया। यहां उसने सरेंडर कर दिया। फिलहाल वह पुलिस की स्पेशल सैल की कस्टडी में है। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम शनिवार या रविवार को संसद में सुरक्षा चूक के सीन को रीक्रिएट करेगी। इसके लिए सभी आरोपियों को संसद परिसर ले जाया जाएगा। इससे दिल्ली पुलिस यह पता लगाएगी कि आरोपी कैसे संसद भवन में दाखिल हुए और कैसे अपने प्लान को अंजाम दिया। उधर, संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर चर्चा कराने तथा सदन में गृह मंत्री के बयान की मांग पर अडिग़ विपक्ष ने लगातार दूसरे दिन भी राज्यसभा और लोकसभा में जबरदस्त हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
कांग्रेस ने संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि जब तक गृहमंत्री इस पूरे मामले में संसद में बयान नहीं देते हैं, तब तक कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी। पार्टी ने कहा कि गृहमंत्री अगर टीवी इंटरव्यू में बयान दे सकते हैं, तो उन्हें संसद में बोलने में संकोच क्यों है। उधर, विपक्षी नेताओं ने चौदह सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। निलंबित सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था कि उन्हें बोलने के लिए निलंबित कर दिया गया, जबकि दोषी भाजपा सांसद खुलेआम घूम रहे हैं। कांग्रेस घुसपैठियों को आगंतुक पास मुहैया कराने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने यह भी मांग की कि उनका निलंबन वापस लिया जाए।