मेयर ने विकास कार्य के लिए सीएम को सौंपे 61 करोड़ से अधिक के 15 प्रस्ताव
रुद्रपुर। रुद्रपुर में विकास कार्यों को गति देने के लिये मेयर रामपाल सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 61.50 करोड़ रुपये के 15 प्रस्ताव सौंपे हैं। उन्होंने चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले नजूल नीति लागू करने की मांग भी सीएम के समक्ष उठायी है। नगर निगम की बोर्ड बैठक में मेयर ने पार्षदों को यह जानकारी दी। उन्होंने सीएम को सौंपे गये 15 प्रस्तावों के बारे में भी बताया। उधर, बोर्ड बैठक 12 प्रस्ताव पारित किये गये। इनमें सात प्रस्ताव एजेंडे के पारित हुये, जबकि पांच प्रस्ताव बोर्ड की अनुमति और पार्षदों की सहमति से पारित हुये। पहली बार बैठक में विकास कार्यों का कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया। मंगलवार को नगर निगम सभागार में पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे से पार्षदों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। साढ़े 11 बजे बैठक शुरू हो गयी। इससे पहले निगम के सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बोर्ड के एजेंडे में शामिल प्रस्तावों को रखा। इसके बाद सबसे पहले वार्ड 25 के पार्षद सुशील कुमार ने अपने वार्ड की समस्याएं रखीं। कहा कि पिछली बोर्ड बैठक में उनके वार्ड में छठ घाट समेत पानी के नल और अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत हुये, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि बजट मिलते ही संबंधित कार्य किये जायेंगे। बैठक में पार्षदों ने एक के बाद एक अपने वार्डों की समस्याएं रखीं, कुछ ने विकास कार्य नहीं होने पर नाराजगी भी जतायी। इस पर मेयर ने कहा कि निगम बजट की कमी से जूझ रहा है। इसके चलते पिछली बैठकों में पारित हुये प्रस्तावों के कार्य भी नहीं कराये जा सके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले काम अब तक नहीं हो पाने की वजह से ही इस दफा पहली बार बोर्ड बैठक में कोई विकास कार्य का प्रस्ताव नहीं लिया गया है।