पौड़ी शहर में पेयजल समस्या से निजात दिलाने को कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जिला मुख्यालय में पानी की किल्लत को लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि शहर में कई दिनों से पानी नहीं आने से लोगों की दिनचर्या ही प्रभावित हो गई है। कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र ही शहर की पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग उठाई है।
कोट ब्लॉक के पूर्व प्रमुख़ नवल किशोर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गुरुवार को पौड़ी शहर में पेयजल की किल्लत को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पौड़ी शहर में कई दिनों से पेयजल की भारी समस्या बनी हुई है। कहा कि पौड़ी में लोगो के घरों पानी नही आ रहा है। जिस कारण लोगो की दैनिक दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शहर में पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगो को पानी के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा है । उन्होंने शीघ्र ही पौड़ी में पानी की समस्या का निस्तारण करने की मांग उठाई है। कहा कि शीघ्र ही पेयजल का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य, मुकेश बिष्ट, कुलदीप रावत, कैलाश बिष्ट, मोहित सिंह, आशीष नेगी, अंकित सुंदरियाल, गोपाल नेगी,विजयदार्शन बिष्ट,विनोद नेगी,संजय नेगी,नवीन जुगरान,सतीश चंद्र,आयुष भंडारी,बॉबी ,नीरज पंत आदि मौजूद रहे।