स्टेडियम खोलने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
चम्पावत। टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम को खुलवाने की मांग को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के कुछ युवा एसडीएम से मिले। यहां उन्होंने अपनी समस्याओं को बताकर एसडीएम से मानकों के अनुसार स्टेडियम खुलवाने की मांग उठाई। तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपते हुए कॉलेज इकाई के अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि बीते कई महीनों से स्टेडियम खेलकूद और दौड़ के लिए बंद है।
कहा कि चार माह बाद सेना की भर्ती आने वाली है, जिसकी तैयारी के लिए युवा सड़कों पर जान जोखिम में डालकर दौड़ रहे हैं। युवा कमलेश ने बताया कि करीब दो साल से कोरोना के कारण उन्हें खेलकूद में भी परेशानी हो रही है। एसडीएम ने युवाओं को बताया कि 50 फ़ीसदी कोविड नियमानुसार स्टेडियम खोलने के आदेश आ गए हैं, लेकिन युवाओं ने स्टेडियम नहीं खुलने की बात कही। कहा कि आदेश होने के बावजूद क्रीडा विभाग ने उनके लिए स्टेडियम नहीं खोला है, जिससे तमाम परेशानियां सामने आ रही हैं। यहां अजय, प्रियांशु समेत अन्य लोग रहे।