जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अप्रैल माह में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। गर्मी से निजात के लिए लोगों ने खोह नदी में पहुंचकर खूब डुबकी लगाई।
पिछले दस दिन से लगातार गर्मी का पारा चढ़ता ही जा रहा है। दो दिन पूर्व तक जहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था वहीं पारा बुधवार को 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। सुबह से ही खिल रही तेज धूप ने आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय धूप इतनी तेज है कि घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। दोपहर तक बाजार में भी बहुत कम लोग ही दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को गर्मी से निजात के लिए लोगों ने मैदान से पहाड़ का रुख किया। वहीं, सिद्धबली मंदिर दर्शन को पहुंचने वाले लोगों ने गर्मी से निजात के लिए खोह नदी में डुबकी लगाई। गर्मी से निजात के लिए कई लोग शीतल जूस व आईस्क्रीम का आनंद लेने हुए थी दिखाई दिए।