विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज कोटद्वार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न नाटक व सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु राम राय विश्व विद्यालय एवं श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के कार्यों का वीडियो क्लिप दिखाकर किया गया। इसके बाद रेडियोलाजी विभाग से पूजा जोशी, ज्योति चौहान ने वर्तमान के दौर में सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्सरे जैसी तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर फिजियोथेरिपी विभाग से डा. शिवी शर्मा ने बताया कि फिजियोथेरिपी अनगिनत व्यक्तियों के लिए उपचार, पुनर्वास व जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए समर्पित एक क्षेत्र है। मेडिकल माइक्रोबायलाजी विभाग के दिनेश सिंह ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि इस क्षेत्र में सूक्ष्मजीवों, बैक्टीरिया, वायरस, कवक व प्रोटोजोआ का अध्ययन शामिल है। पैथालोजी विभाग के नीरज बिष्ट ने बताया कि मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलाजी को चुनने का आपका यह निर्णय यह दर्शाता है कि आप विज्ञान को आगे बढ़ाना एवं मरीजों की देखभाल में सुधार के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार है। विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से चिकित्सा के बारे में भी बताया। साथ ही छात्रों ने रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल, प्रणव राज बमराड़ा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. शिवी शर्मा ने किया।