शादियों में ककटेल पार्टी न करने वाले परिजनों का विधायक ने किया सम्मान
नई टिहरी। घनसाली क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता स्व़ चंद्र सिंह बिष्ट की चौथी पुण्यतिथि पर घनसाली में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शादियों में ककटेल पार्टी न करने वाले परिजनों को विधायक शक्तिलाल शाह ने प्रशस्ति पत्र और शल भेंट कर सम्मानित किया। इससे पहले छात्रों ने घनसाली बाजार में रैली निकालकर लोगों को नशे के प्रति जागरुक किया। घनसाली क्षेत्र में बीते अक्टूबर, नवबंर और दिसबंर माह में हुई शादियों की मेंहदी रस्म के मौके पर ककटेल पार्टी न करने वाले परिवारों को सम्मानित किया गया। इन परिवारों ने ककटेल पार्टी में शराब नहीं परोसी। विधायक ने कहा कि घनसाली क्षेत्र के बीते दिनों हुई शादियों में कई लोगों ने बिना ककटेल पार्टी के अपने पुत्र और पुत्रियों की शादियों को संपन्न करवाया है, वह सभी बधाई के पात्र हैं। कहा नशा समाज में बुराई पैदा करता है। अन्य लोगों को भी इस परम्परा को आगे बढ़ाने जरुरत है। सम्मानित होने वालों में लुदर सिंह गुनसोला, भरत सिंह नेगी, कीर्ति नेगी, खुशीराम रतूड़ी, दर्शन लाल भुजवान, बीना पंवार, पुष्पा देवी, सुशीला देवी आदि शामिल रहे। इस मौके पर आरबी सिंह, लोकेन्द्र दत्त जोशी, केशर सिंह, ड़ नरेन्द्र डंगवाल, जय शंकर नगवाण, मनोज रमोला, गोविन्द सिंह, विमला भट्ट आदि मौजूद थे।