विधायक ने किया असनेत-टाटरी सड़क का शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यमकेश्वर विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने असनेत-टाटरी 4 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। 97.96 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जायेगा। सड़क निर्माण से असनेत, टाटरी के लगभग 120 परिवारों को लाभ मिलेगा। विधायक ने चेलूसैंण में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने को कहा।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि सरकार ने हर गांव को सड़क से जोड़ने की योजना बनाई है। हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। आने वाले दिनों में विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं हर जगह उपलब्ध हो, इसके लिए तमाम योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है। विधायक ने द्वारीखाल विकासखंड के चेलुसैंण में महिला एवं बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। योजना के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को किट वितरित की गई। कार्यक्रम में विधायक द्वारा घर की पहचान नौनी कुनौं के तहत कन्याओं को नाम प्लेट वितरित की गई। विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों को कोरोना किट ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनेटाइजर भी बांटे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन कंडारी, महिला बाल विकास अधिकारी प्रीति अरोड़ा, गीता रावत, शोभा नैथानी, विनीता भंडारी, रुकमा रावत, रश्मि भंडारी, सुमा देवी, रविन्द्र रावत, विक्रम बिष्ट, कल्याण सिंह, बिट्टू बिष्ट, हरदीप, संतन सिंह, कुलदीप बिष्ट, महिपाल सिंह, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे।