वाहन चालकों को यातायात नियमों का डोज के साथ नशे के सेवन दूर रहने को प्रेरित कर रही मित्र पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जिला पुलिस इन दिनों मित्र पुलिस की परिभाषा को शहीद मायनों में चरितार्थ साबित करने में जुटी हुई है। मित्र पुलिस वाहन चालकों को नशा न करने तथा यातायात के नियमों का पालन करा रही है। कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ आम लोग स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं । एसएसपी ने कहा कि जनपद के सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रों में वाहन चालकों के द्वारा मादक पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है । उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ आम लोग स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं । यही नहीं सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा । मित्र पुलिस इन दिनों जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चालकों को अभियान चलाकर एसएसपी के द्वारा जारी दिशानिर्देशों के पालन कराने में जुटी हुई है । पुलिस थाना क्षेत्र पैठाणी के थाना अध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी टीम अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दे रही है। साथ ही नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए भी वाहन चालकों को प्रेरित कर रही है । उन्होंने बताया कि वाहन चालकों में नशे के प्रचलन को लेकर निरंतर विधि देखने को मिल रही है । साथ ही इससे क्षेत्र के युवाओं पर भी प्रभाव पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए उनके परिजनों का सहयोग भी आवश्यक है। साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा आजकल ले युवाओं में नशा करना एक फैशन जैसा हो गया है । इसके लिए युवाओं के अभिभावकों को भी आगे आकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी । युवाओं को समय-समय पर अभिभावकों की ओर से नशे से दूर रहने को लेकर प्रेरित करना होगा। कहा कि तभी नशे की लत से निजात मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में नशे में वाहन चलाने के दौरान कई हादसे होते हैं। जिसमें वाहन चालक और अन्य लोगों की मौके पर ही मौत भी हो जाती है। लिहाजा नशा नहीं होगा तो वाहन दुर्घटनाएं भी कम हो जाएंगी।