पौड़ी परिसर के छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। परीक्षा परिणामों में अनिमियतता को लेकर बीजीआर परिसर पौड़ी में कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। छात्रों ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ प्रदर्शन किया।
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। परीक्षा परिणामों में अनिमियतता को लेकर आक्रोशित छात्रों ने कैंपस की इस लापरवाही को जानबूझकर की गई साजिश बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को छात्रों की कोई परवाह नहीं है। वह छात्रों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि परिसर के इस रवैये के खिलाफ छात्र और उग्र आंदोलन करेंगे। जिसके तहत सोमवार से छात्रों के द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। विश्वविद्यालय अगर शीघ्र ही छात्रों की समस्याओं पर अमल नहीं करता है, तो अगले दिन से आंदोलन को उग्रकर सम्पूर्ण परिसर में तालाबंदी कर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। वहीं श्रीनगर परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने पौड़ी पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा जल्द ही छात्रों की समस्याओं को सुना जाना चाहिए। परिसर की लापरवाही के खिलाफ पूरा छात्र संघ एकजुट है। इस मौके पर पौड़ी परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष ऑस्कर रावत, सचिव गोपाल नेगी, पूर्व कोषाध्यक्ष अंकित सुंदरियाल, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, गौरव सागर पूर्व विश्विद्यालय प्रतिनिधि भारत भूषण, गौरव रावत, विवेक रावत, मुकुल, संजना, अक्षिता, सुषमा, अनुज, आकाश, पारस, अमन आदि मौजूद रहे।