पेंशनर्सों का आन्दोलन रहा जारी
अल्मोड़ा। तहसील मुख्यालय भिकियासैंण में 4 विकास खण्डों के पेंशनर्सों का 49वें दिन भी गोल्डन कार्ड विसंगतियों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचकर को अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष कामरेड आनन्द नेगी ने समर्थन दिया है। मंगलवार को धरना स्थल पर गोल्डन कार्ड में विसंगतियों को लेकर पेंशनर्सों ने नारेबाजी की।यहां हुयी सभा को संबोधित कर भारतीय किसान महासभा प्रान्तीय अध्यक्ष आनन्द नेगी ने कहा प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार निरंकुश हो गई है जनता पर मनमाने कानून थोप रही है।सरकार ने जहां पेंशनर्स को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के नाम पर ठगा है तो वहीं किसानों को अच्टे षि कानून के नाम पर ठगा जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने अपने संबोधन में कहा यदि कैबिनेट की बैठक में सरकार ने गोल्डन कार्ड की कटौती बन्द करने का प्रस्ताव पारित नहीं किया तो संगठन आंदोलन की नई रणनीति तैयार कर आन्दोलन को पूरे प्रदेश भर में फैलाने के लिए वाध्य को बाध्य होगा। सीनियर सिटीजन का यह ऐतिहासिक आंदोलन गिनीज बुक अफ वर्ल्ड रिकर्ड बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा अभी तक ऐसा आन्दोलन कहीं देखने को नही मिला है। जब तक गोल्डन कार्ड के नाम पर कटौती बन्द नहीं होती और अभी तक वसूली गई धनराशि मय ब्याज वापस नही हो जाती आन्दोलन चलता रहेगा।धरने में पूर्व प्रधानाचार्य गंगा दत्त जोशी, शोबन सिंह मावड़ी, धनीराम टम्टा,तुलासिंह,श्याम विष्ट, गोविन्द राम आर्य लीलाधर जोशी, देबी दत्त लखचौरा, यू डी सत्यबली, गोपाल दत्त सती, प्रहलाद सिंह बसनाल, गंगा दत्त शर्मा, मोहन सिंह नेगी, आनन्द प्रकाश लखचौरा, रमेश चंद्र सिंह बिष्ट, राम सिंह बिष्ट,देब सिंह बंगारी, नन्द राम आर्य, कैलाश चन्द्र जोशी, कुबेर सिंह कड़ाकोटी, खीमानंद जोशी, प्रताप सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।