उत्तराखंड

रामगंगा में अटकी हुई मिली लापता महिला की लाश

Spread the love

पिथौरागढ़। थल के गोल गांव की विवाहिता 30 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी खुशाल सिंह कार्की तीन दिन पूर्व शनिवार की दोपहर एक बजे घर में बिना बताए कहीं गायब हो गई। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। रामगंगा नदी के कैलुबगड़ नामक स्थान पर उसके चप्पल और पांव के बिछवे बरामद हुए थे। पिछले तीन दिन से थल थाने की पुलिस टीम रामगंगा नदी में सर्च अभियान चला रही थी।आज तीसरे दिन थल थाने की पुलिस टीम ने लापता महिला की लाश बरामद कर ली हैं।एसडीआरएफ की टीम ने भी दो दिन तक रामगंगा नदी में ढूंढ खोज जारी रखा था।आज तीसरे दिन थल से छ: किमी दूर डिगोटी के पास रामगंगा नदी के बीचों बीच उथले पानी में थल थाने की पुलिस ने बारह बजे उसका शव बरामद कर लिया हैं।मृतका पुष्पा देवी की शिनाख्त उसकी सास ने की। थल थाना के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने विवाहिता के शव मिलने की सूचना मृतका के मायके वालो को दे दी हैं।थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी मृतका के पंचनामा भरने की कार्यवाही थल तहसील के तहसीलदार भूपाल सिंह रौतेला के निगरानी में कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिएसी जिला मुख्यालय भेजने की कार्यवाही भी की जायेगी।तीन दिन तक चले इस सर्च अभियान का नेतृत्व थल के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी,एएसआई मोहन चंद्र बरदोला,महिला कांस्टेबल हेमा पाटनी,कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती,रमेश शर्मा,प्रकाश पांडे की टीम ने बीच रामगंगा नदी में अटकी लाश को बड़ी मशक्कत से निकाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!