जल्द पदोन्नति का लाभ न मिला तो होगा आंदोलन
– उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी चेतावनी
-कहा, तीन साल से अधर में लटकी है विभागीय पदोन्नति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों को माध्यमिक विद्यालयों में एलटी स्नातक वेतनक्रम के लिए 30 प्रतिशत विभीगीय पदोन्नति के माध्यम से पदोन्नति के अवसर प्रदान किए जाते हैं, लेकिन बीते तीन वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिला है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिला मंत्री दीपक नेगी ने कहा कि शिक्षकों की उक्त मांग को लेकर उच्च न्यायालय, नैनीताल ने भी पदोन्नति के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद उच्चाधिकारी प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति अधर में लटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। दूसरी ओर प्राथमिक शिक्षकों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी डर सता रहा है। यदि पात्र प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति अतिशीघ्र नहीं की जाती है तो संगठन आंदोलन व तालाबंदी जैसे कदम उठाने को मजबूर होगा।