गंगोत्री हाईवे पर हुई वाहनों की आवाजाही शुरू, बद्रीनाथ राजमार्ग बंद
नई टिहरी। चौथे दिन गंगोत्री राजमार्ग को भिन्नु गांव पास खोल दिया गया है। यहां भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इधर, बद्रीनाथ हाईवे चौथे दिन भी बंद है। श्रीनगर और पौड़ी के लिए अभी भी लोगों को टिहरी समेत दूसरे वैकल्पिक मार्गों से जाना पड़ रहा है। अतिवृष्टि के कारण प्रमुख गंगोत्री व बदरीनाथ राजमार्ग व ग्रामीण सड़कें बंद हो गई थी। जिससे लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। गंगोत्री हाईवे को बीआरओ ने तेजी से काम करते हुये बीते शनिवार दोपहर को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया था, सोमवार से गंगोत्री राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों को देहरादून-मंसूरी-धनोल्टी-चंबा होते हुये नई टिहरी आना पड़ रहा है। बद्रीनाथ हाईवे चौथे दिन भी मलबा व पत्थर आने के चलते बंद है। आमलोगों की सुरक्षा को देखते हुये इस राजमार्ग पर डीएम ने आवाजाही को प्रतबंधित किया हुआ है। डीएम इवा श्रीवास्तव ने बीआरओ व एनएच के अधिकारियों को दोनों राजमार्गों को पूरी तरह से सुचारू करने के निर्देश दिये हैं। बीआरओ के कमांडेंट समीर मदान का कहना है कि फकोट के पास वाशआउट पैच को ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है। जबकि यहां गंगोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी है। जिससे लोगों की परेशानियां अब कम हो गई है। जल्दी ही गंगोत्री राजमार्ग पूरी तरह से सुचारू हो जायेगा। बद्रीनाथ राजमार्ग पर भी जेसीबी व पौकलैंड मशीनें लगाकर राजमार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है। बारिश के कारण जनपद में 6 ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएम इवा श्रीवास्तव का कहना है कि लोगों की परेशानी को देखते हुये सम्बंधित विभागों को जल्द से जल्द सड़कें खोलने के निर्देश दिये गये हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुये वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही की अपील की गई है।