हत्या का आरोपी दूसरे दिन भी नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे
-आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है पुलिस
कोटद्वार : रिखणीखाल के मुनियापानी क्षेत्र में मजदूर की हत्या कर फरार हुआ ठेकेदार दूसरे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा। पुलिस टीम आरोपी के संभावित ठिकानों पर जगह-जगह दबिश दे रही है।
रिखणीखाल थाना इंचार्ज कमलेश शर्मा ने बताया कि मुनियापानी क्षेत्र में 20 से 25 मजदूर टेंट लगाकर रहते हैं। वह यहां वन विभाग के लिए पेड़ों के कटान का कार्य करते हैं। गत नौ जून को बड़ापुर बिजनौर निवासी बिट्टू व उसी के गांव के ठेकेदार भूरे सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद भूरे सिंह ने बिट्टू पर दराती से हमला कर दिया। जिससे बिट्टू (32 वर्षीय) की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने गत शुक्रवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। थाना इंचार्ज के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।