परिजनों ने किए हाथ खड़े …पुलिस ने किया कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार
बनबसा। कोरोना का खौफ इस कदर हावी है कि लोग संक्रमित परिजन या पड़ोसी की मौत के बाद उसके शव से दूरी बनाकर खुद को सुरक्षित रखने की जद्दोजहद में जुट रहे हैं। बनबसा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां संक्रमित बुजुर्ग को मौत के बाद परिजनों के चार कंधे तक नसीब नहीं हो पाए। जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने शव का विधिविधान से अंतिम संस्कार कराया। इन दिनों चम्पावत जिले में पुलिस ने मिशन हौसला शुरू किया है। इसके तहत जरूरतमंदों की मदद का अभियान चलाया जा रहा है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि रविवार को बनबसा के बनमपुरी निवासी होम आइसोलेटेड 85 वर्षीय कृष्णानंद कापड़ी की कोरोना संक्रमण से घर पर ही मौत हो गई थी। मृतक का इकलौता बेटा भी संक्रमण के चलते आइसोलेट है। एसपी ने बताया कि मृतक के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने भी शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। उसके बाद उनके रिश्तेदारों ने पुलिस हेल्पलाइन में फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बनबसा एसएचओ धर्मवीर सोलंकी पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पीपीई किट पहनकर मृतक का अंतिम संस्कार कराया। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की मौत से उनके परिजन और पड़ोसी काफी दहशत में थे। पुलिस ने उनका साहस बढ़ाने का काम भी किया। टीम में एसएचओ के अलावा एसआई गोविंद बिष्ट, सिपाही नरेंद्र दिलवाला, दीपक रावत, विपुल भट्ट, राकेश जुकरिया शामिल रहे।