देहरादून। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे डीएलएड इस बार काली दिवाली मनाएंगे। वे एकता विहार में धरना स्थल पर अनशन में बैठे रहे। उन्होंने मांग पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। डीएलएड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि वे लगातार पिछले आठ दिनों से अनशन पर हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही। ऐसे में अब परेशान बेरोजगारों ने निर्णय लिया है कि वे दिवाली नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान में चल रही प्राथमिक शिक्षक भर्ती में यदि प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को सम्मिलित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने नियमावली में संशोधन करने की भी मांग की। कहा कि ये भर्ती के लिए एनसीटीई की ओर से मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा है। इसके लिए एनआईओएस डीएलएड योग्य हैं। इस दौरान सतीश कुमार, रेखा, स्वाति, सोनू रावत,पवन कुमार (प्रदेश महासचिव), मदन सिंह नवीन रावत, अभिषेक, आरती, पूजा, भावना, बिना ठाकुरी, बिपिन रावत उपस्थित रहे।