संगठन ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दो अप्रैल 2018 को एससी, एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर हुए आंदोलन में मारे गए लोगों को शैल शिल्पी विकास संगठन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने कहा कि समाज के हित में दिए गए लोगों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
रविवार को संगठन के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। संगठन के अध्यक्ष विकास कुमार आर्य कहा कि वर्ष 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने एससी, एसटी एक्ट में संशोधन किया था। जिसके विरोध में अनु.जाति, जनजाति के लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में कई लोगों की जान भी चली गई थी। कहा कि आंदोलन का ही परिणाम था कि सरकार को संसद में अध्यादेश लाकर कानून को पूर्व की तरह रखने का निर्णय लिया। कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहना चाहिए। वहीं, बैठक में संगठन के सदस्यों ने 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव अंबेड़कर की जयंती को धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर केशीराम निराला, जयदेव सिंह, ओम प्रकाश कोटला, सुरवीर खेतवाल आदि मौजूद रहे।