वाहन खाई में गिरा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
देवप्रयाग-पौड़ी मार्ग पर सोमवार देर रात हुआ हादसा, मंगलवार सुबह निकाले जा सके खाई से शव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : देवप्रयाग-पौड़ी मार्ग पर गत सोमवार देर रात एक वाहन गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। रात के अंधेरे में झाड़ियों के बीच पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू अभियान चलाने में काफी परेशानी हुई, जिससे गत रात को एक व्यक्ति का शव ही खाई से बाहर निकाला जा सका। मंगलवार सुबह टीम ने फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया और दो अन्य लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाला।
देवप्रयाग के थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि गत सोमवार रात को उन्हें सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन देवप्रयाग से पौड़ी की ओर जाते समय सौढ़ गांव से पहले गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टार्च की रोशनी में वाहन व उसमें सवार लोगों की तलाश की गई। घटनास्थल पर अंधेरे व झाड़ियों के कारण पुलिस टीम घायलों को नहीं खोज पाई। जिस पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ ने पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और एक व्यक्ति के शव को खोजकर खाई से बाहर निकाला। हालांकि, अंधेरे के कारण अन्य लोगों को नहीं खोजा जा सका। मंगलवार सुबह एक बार फिर टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और दो अन्य लोगों के शवों को खोजकर खाई से बाहर निकाला।
मृतकों का विवरण
-चालक सचिन थपलियाल उम्र 22 वर्ष पुत्र बिंदन थपलियाल, निवासी ग्राम पलोटा, जिला पौड़ी गढ़वाल
-शुभम कोठियाल उम्र 22 वर्ष पुत्र सागर कोठियाल, निवासी शांति बाजार देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल
-नितिन नेगी उम्र 20 वर्ष पुत्र धन सिंह नेगी, निवासी ग्राम कटोली, खिर्सू पौड़ी गढ़वाल