बुजुर्ग दंपति को बीच रास्ते पर बस से उतारने से पेंशनर्स खफा
चम्पावत। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर अर्गेनाइजेशन ने रोडवेज कर्मचारी की अभद्रता को लेकर गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने बुजुर्ग दंपति को बीच रास्ते पर छोड़ने पर स्टेशन प्रभारी, एजीएम, सीएम और डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। सोमवार को अर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी और महामंत्री बची सिंह रावत के नेतृत्व में ज्ञापन भेजा गया। बताया कि 26 नवबंर को शाखा खेतीखान के अध्यक्ष 88 साल के बुजुर्ग सीएल वर्मा अपनी पत्नी भगवती वर्मा के साथ हल्द्वानी से लोहाघाट डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 3267 से लोहाघाट की ओर आ रहे थे। टनकपुर में बस के कुछ देर रुकने पर बुजुर्ग वर्मा फल खरीदने के लिए बाहर गए। इसी दौरान चालक उन्हें टनकपुर छोड़कर बस लेकर निकल गया। बुजुर्ग की पत्नी रोडवेज चालक और परिचालक को बस रोकने की दुहाई देते रहीं। काफी देर चिल्लाने के बाद बस्तिया के पास चालक ने बस रोककर उनकी पत्नी को भी बस से उतार दिया। बमुश्किल बुजुर्ग पत्नी फिर सामान का बोझ ढोकर रोडवेज पहुंचीं। पेंशनर्स ने इस हरकत पर गहरी नाराजगी जताकर परिचालक और चालक पर कार्रवाई की मांग उठाई। इस मौके पर ष्ण चन्द्र पुनेठा, बीडी राय, केडी गड़कोटी, लक्ष्मी दत्त उप्रेती आदि शामिल रहे।