कपूर साहब के कामों को कभी नहीं भूलेगी र्केट की जनता : मदन कौशिक

Spread the love

देहरादून। मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने चौधरी फार्म हाउस में र्केट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर के समर्थन में सभा को संबोधित किया। कहा कि भाजपा का नेतृत्व विश्व की सबसे लोकप्रिय नेता और देश के विकास को एक नई गति देने वाले नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उत्तराखंड के जिस स्वरुप को हम देख रहे हैं, विकास के जिस स्वरूप को देख रहे हैं उसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है।
स्वर्गीय कपूर साहब उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता रहे है और सैकड़ो कार्यकर्ता आज उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेकर काम कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि र्केट विधानसभा से आठ बार विधायक रहे स्व। हरबंस कपूर साहब के कामों को र्केट विधानसभा की जनता कभी नहीं भूल सकती। हमें उम्मीद हैं इस चुनाव में उनके कार्यों का फायदा मिलेगा। र्केट की जनता भाजपा की अधित प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा चुनकर भेजेगी। इस मौके पर प्रत्याशी सविता कपूर, अनिल गोयल, केके सिंघल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विनय गोयल जोगेंद्र सिंह पुंडीर, आदित्य चौहान, सीताराम भट्ट, उदय सिंह पुंडीर, हरीश कोली, बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल, शेखर नौटियाल, संतोष कोटियाल, सुमित पांडे, रामा गौड, कंचन ठाकुर, संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, बिना बिष्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *