तहसील दिवस में ग्रामीणों ने रखी जन समस्याएं
चमोली। चमोली जिले के घाट और चमोली तहसीलों में आयोजित तहसील दिवस पर ग्रामीणों ने गांव और इलाकों की समस्याएं रखीं और इनके शीघ्र समाधान की मांग की। विकासखंड घाट के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में अधिकांश समस्याएं सड़क, बिजली से संबंधित रखी गयी। घूनी के ग्राम प्रधान ने खराब सड़कों की हालत तहसील दिवस में रखी। सुंग के प्रधान ने बिजली के लटकते तार और उनसे होने वाले खतरों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख भारती देवी समेत गांव, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। नायब तहसीलदार राकेश देवली ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। वहीं चमोली तहसील में आयोजित तहसील दिवस में भी सड़क, बिजली, जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान पहुंचाने और भू-क्षरण से संबंधित शिकायतें आईं। सड़क के संबंधित अधिकांश समस्याएं ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने रखी। तहसीलदार धीरेन्द्र राणा ने अधिकारियों को शिकायतों का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।