पाटी में एनएचएम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
चम्पावत। पाटी में शुक्रवार को एन एच एम कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा आभास सिंह को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने कहा कि महामारी के दौरान बीमा कराए जाने, मृतक स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों में से एक व्यक्ति को एनएचएम की नौकरी पर रखने, वेतन विसंगति को दूर करने, आउट सोर्स के माध्यम से नियुक्ति तत्काल निरस्त करने समेत तमाम मांगों को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श किया जाय। कर्मचारियों ने कहा कि 28 से 31मई आधे दिन का कार्य बहिष्कार किया जायेगा,और सरकार द्वारा यदि मांगे नहीं सुनी गई तो 1और 2 जून को कार्य बहिष्कार किया जायेगा। प्रदर्शन करने में रंजीत मेहता,राजेंद्र पनेरु,डा कुलदीप, डा मनीषा, स्टाफ नर्स पूजा धानिक, भावना रैंस्वाल, तुलसी थ्वाल,प्रकाश मौनी मौजूद रहे।