भारत में बदलने लगी खेलों की तस्वीर : प्रो. भट्ट
800 मी. दौड़ में पोखड़ा के अमन और थलीसैंण की नीलम दौड़ी सबसे तेज
श्रीनगर गढ़वाल : सीडीएस विपिन रावत स्पोट्र्स स्टेडियम श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ माध्यमिक स्कूलों की खेल प्रतियोगिताओं (गढ़देवा 2023) का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। प्रतियोगिताओं का उदघाटन करते हुए गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. राकेश चंद्र भट्ट ने कहा कि खेलो इंडिया जैसे आयोजनों से भारत में खेलों की तस्वीर बदलने लगी है। उन्होंने सरकार की शिक्षा व खेल की उपलब्धियों को बताते हुए हाल ही में हुए एशियाड खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन के लिए खेलो इंडिया जैसी योजनाओं को श्रेय दिया।
बुधवार को गत वर्ष के चैंपियन अमन भट्ट ने खेल मशाल प्रज्ज्वलित कर सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। इससे पूर्व राबाइंका श्रीनगर की छात्राओं ने स्वागत गीत व कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। पहले दिन सीनियर बालक की 800 मी. दौड़ में राइंका कुरियाखाल पोखड़ा के अमन प्रथम, राइंका कोटद्वार दुग्ड्डा के फरदीन द्वितीय व राइंका गवाड़ी थलीसैण के अनिल सिंह तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग की 800 मी. दौड़ में राइंका गडोली थलीसैण की नीलम प्रथम, राइंका गैडखाल यमकेश्वर की अंजलि द्वितीय व राइंका गडिगांव पावौ की दिया रावत तृतीय रही। जूनियर बालक वर्ग की 800 मी. दौड़ में राइंका बरखेत रिखणीखाल के रोहन ने प्रथम, राइंका थलीसैण के हेमंत रावत ने द्वितीय व राइंका बल्ली दुग्ड्डा के शिवम नेगी ने तृतीय स्थाना प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग की 800 मी. दौड़ में इंका मोटाढाग दुग्ड्डा की रीता, राइंका गैडखाल यमकेश्वर की संजना, राउमावि रिकसाल थलीसैण की ज्योति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग की 600 मी. दौड़ में राइंका गैडखाल के ऋषभ, बालिका वर्ग में राइंका मोहनचट्टी यमकेश्वर की निकिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, विशिष्ट अतिथि श्रीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, वासुदेव कंडारी, प्रदीप मल्ल, सरोप सिंह मेहरा, बलराज गुसांई आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. सरिता उनियाल ने किया। (एजेंसी)