शासन के नियमों के तहत हो खेल मैदान का संचालन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्रिकेट फैडरेशन ऑफ पौड़ी ने सत्तीचौड़ स्थित क्रिकेट खेल मैदान का शासन के नियमों के अनुसार संचालन करवाने की मांग की है। कहा कि उक्त भूमि पर भू-माफियाओं की नजर बनी हुई है।
बैठक में क्रिकेट फेडरेशन आफ पौड़ी के सचिव मनीष सती ने कहा कि फेडरेशन ने उक्त खेल मैदान में बेहतर व्यवस्थाएं बनाई थी। लेकिन, जिसे मैदान की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई उसी ने वित्तीय अनियमित्ता करनी प्रारंभ कर दी। नतीजा वर्तमान में उक्त सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं का हस्तक्षेप बढ़ने लगा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील नेगी ने कहा कि मैदान को खेल प्रेमियों के लिए तैयार किया गया था। लेकिन, खेल प्रेमियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावत, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।