जड़ाऊखांद-मजेड़ाबैंड मार्ग की बदहाली ग्रामीणों को दे रही दर्द
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जड़ाऊखांद-मजेड़ाबैंड मोटर मार्ग की बदहाली से क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले पांच दशक से सड़क यातायात सुविधा के लिए तरसते गुजड़ू पट्टी के जमणधार, धौलियाना कोचियार गुजड़ू आदि गांवों के लोगों के लिए नाम की सड़क बनी है। लगभग बीस किमी इस मार्ग के हेड का तीन किमी हिस्सा जड़ाऊखांद से कोचियार तक पीएमजीएसवाई के तहत है। इसी तरह टेल का लगभग नौ किमी हिस्सा मजेड़ाबैंड से किनाथ मल्ला तक भी पीएमजीएसवाई के तहत है। हेड व टेल के इन हिस्सों का डामरीकरण हो गया है, लेकिन कोचियार से किनाथ मल्ला तक का नौ किमी हिस्सा अभी भी लोनिवि के अधीन है। यह हिस्सा पूरी तरह से बदहाल है। इस पर न तो चौड़ीकरण हो पाया है और न ही डामरीकरण। इस पर चलने वाले वाहन अपने रिस्क पर जान हथेली पर रखकर चलते हैं।
कंडोलिया के वार्षिक पूजन का भंडारे के साथ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में स्थित कंडोलिया मंदिर का वार्षिक पूजन में रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। तीन दिनों तक चले इस वार्षिक पूजन में हवन, रात्रि जागरण, भंडारे का आयोजन किया गया। रविवार को भंडारे के साथ तीन दिवसीय वार्षिक पूजन का समापन हो गया। पौड़ी के कंडोलिया मंदिर में हर साल तीन दिवसीय वार्षिक पूजन का आयोजन किया जाता है। तीन दिन तक चलने वाले वार्षिक पूजन को लेकर पिछले कई दिनों से शहरवासी इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं। तीन दिवसीय वार्षिक पूजन में निसाण के साथ शोभा यात्रा के साथ ही शनिवार की रात को जागरण का आयोजन किया गया। रविवार को हवन व भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।