मतदान की शक्ति लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मतदाता समिति के संयोजक डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त आधार प्रदान करने के लिए एक-एक मत की अहमियत है। ऐसे में छात्र/छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनाकर अपनी जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए युवा पीढ़ी या युवा मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। इसलिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए तथा अपना पहचान पत्र बनाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। गोष्ठी के प्रमुख वक्ता डॉ. संत कुमार ने कहा कि मतदान की शक्ति लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश में लोकतंत्र की कैसे हत्या हो रही है। इससे सबक लेने की जरूरत है। स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि सुपरवाइजर भुवन चंद ने बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है ऐसे छात्र/छात्राएं अपना नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता के आधार पर जुड़वाना सुनिश्चित करें। साथ फॉर्म 6 की जानकारी देते हुए कहा फॉर्म 06 प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ मतदाता समिति के पास जमा करें दे। कार्यक्रम में डॉ. पूनम गैरोला, डॉ. विजय लक्ष्मी, भुवन चन्द्र कण्डवाल, जमुना देवी, जशोदा देवी आदि मौजूद रहे।