छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने मोहा दर्शकों का मन
धूमधाम के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने गढ़वाली-कुमाऊंनी सहित अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु राम राय शिक्षण मिशन के उपाध्यक्ष आरपी ध्यानी व मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्तओं ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय कर बेहतर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए। मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को जीवन में अवश्य सफलता मिलती है। इस दौरान विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाई व कारगिल युद्ध पर नाटिका प्रस्तुत की। प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने गढ़वाली-कुमाऊंनी, पंजाबी व नेपाली गीतों पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया। गढ़वाली जागर पर दी गई प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र मोहन रतूड़ी ने बताया कि बच्चों को प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर दंत चिकित्सक डा.आशीष अग्रवाल, प्रदीप रौथाण, निधि आदि मौजूद रहे।